[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
राष्ट्रीय

नहर में गिर कर कई किलोमीटर तक बही कार, ऐसे बची चालक की जान

नहर में गिर कर कई किलोमीटर तक बही कार ,ऐसे बची चालक की जान

मंडी. बग्गी-धनोटू सड़क के साथ वाली नहर में शनिवार दोहपर एक कार हादसे की शिकार हो गई. चालक ने कार से अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे नहर में जा गिरी. नहर में गिरते ही कार डूबने के बजाय तैरने लगी. इसी बीच चालक कार से बाहर निकलते हुए तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. वहीं कार नहर के पानी में काफी दूर तक तैरती रही और सुंदरनगर कंट्रोल गेट के पास जाकर रुकी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार नहर के साथ वाली कच्ची सड़क पर एक कार जा रही थी. यह कार अनियंत्रित होकर पैरापिट को तोड़कर सीधे नहर में जा गिरी. जैसे ही कार नहर में गिरी तो उसके अंदर लगे एयर बैग भी खुल गए. शायद यही कारण रहा कि कार डूबने के बजाय तैरने लग गई. इतने में कार चला रहा शख्स कार से बाहर निकला और तैरकर किनारे पहुंचकर उसने अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि कार चला रहे शख्स को तैरना आता था.

कई किलोमीटर दूर तक तैरी कार

वहीं यह कार कई किलोमीटर दूर तक तैरती हुई गई. बाद में यह सुंदरनगर स्थित कंट्रोल गेट के पास जाकर फंस कर रुक गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तैरती हुई कार और शख्स के बाहर निकलने का वीडियो भी बनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है. लोगों का कहना है कि यदि कार के एयर बैग नहीं खुलते तो बड़ा हादसा हो सकता था. एयर बैग खुलने से ही कार पानी में नहीं डूबी. इसी के चलते कार चालक को भी समय मिल गया और वह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. कार को काफी दूर तक पानी में तैरते देखा गया. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 

Show More

Related Articles

Close