[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बागपत

मित्तल पहलवान ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन – मनुपाल बंसल

बागपत,: जनपद बागपत के गोठरा गांव के पहलवान मित्तल गुर्जर उर्फ अमित पहलवान ने समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा जनपद गाजियाबाद के राजेन्द्र नगर में आयोजित 100 किलो केसरी सुपरवेट कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के अनेकों पहलवानों ने भाग लिया था। मित्तल गुर्जर की इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख समाजसेवी मनुपाल बंसल ने खुशी जाहिर करते हुए मित्तल गुर्जर को शुभकामनाएं दी।

मनुपाल बंसल ने बताया कि मित्तल गुर्जर, प्रमुख लीलू पहलवान अखाड़ा डगरपुर का पहलवान है। कहा कि मित्तल गुर्जर ने अपनी इस उपलब्धि से अपने अखाड़े के साथ-साथ जनपद बागपत का नाम रोशन किया है। मित्तल गुर्जर को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेन्द्र तोमर, मंत्री नरेन्द्र कश्यप, समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मित्तल गुर्जर के पैतृक गांव गोठरा पहुॅंचने पर ग्रामवासियों ने उनका फूल-मालाओं व ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया,

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close