[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

एनटीपीसी प्रबंधन एवं प्रशासन की तानाशाही नीतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए किसान एकजुट: ललित राणा

दादरी: रसूलपुर में आयोजित धरना छठे दिन भी जारी रहा। किसानों के बीच पहुंचे विभिन्न सामाजिक संगठनों व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने परियोजना प्रभावित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हर स्तर पर किसानों के सहयोग के लिए आवाज बुलंद की जाती रहेगी।

भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ललित राणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन एवं प्रशासन की तानाशाही नीतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए अब क्षेत्र का किसान एकजुट हो चुका है।

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष गोविंद खलीफा एवं अन्य किसानों की रिहाई तक धरना अनवरत रूप से जारी रहेगा। धरना स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि जल्द ही धरना स्थल से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च का आयोजन कर किसानों की आवाज बुलंद की जाएगी।

भारतीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि गांव गांव से मिल रहे सहयोग किसान आंदोलन को और बल दिया है। धरने को किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव राम सिंह राणा प्रदेश उपाध्यक्ष वीर सिंह सिसोदिया, महिला किसान नेत्री पूनम ने संबोधित किया।

इस दौरान गोपाल शर्मा, मोनू ,जसवीर सिंह, रिंकू यादव ,मनदीप राघव ,हरवीर सिंह, गोपाल शर्मा बवले शर्मा, महेश तोमर विक्रम, पिंकी सागर, रीता देवी, क्रांति देवी मुन्नी, निर्मला ,देववती, मिथलेश, रोमा, बबीता समेत अन्य किसानों ने विचार रखे।

रिपोर्ट मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close