[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

गौशाला है या नरक शाला :हरा चारा नदारत पानी की किल्लत धूप में बिलबिला रही है गऊएं

कोड़ा शमसाबाद गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

औरंगाबाद( बुलंदशहर )  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में गौवंश की सुरक्षा समुचित देखभाल और पर्याप्त चारे पानी के दावे पर दावे किए जा रहे हों हकीकत इससे कोसों दूर नज़र आ रही है। यदि गौशालाओं में गौवंश की वास्तविकता देखनी हो तो तहसील स्याना अंतर्गत विकास खंड जहांगीराबाद की ग्राम पंचायत कौड़ा शमशाबाद की गौशाला में आकर देखिए कि किस तरह धूप में बिना हरे चारे सूखा भूसा निगल रही हैं गौ मातायें। और सुविधा तो दरकिनार यहां गौ वंश के लिए पीने के लिए पानी तक की समुचित व्यवस्था नहीं है। गौशाला में लगभग डेढ़ सौ गौवंश संरक्षित हैं उनके लिए मात्र एक छोटी हौदी में लगभग छः इंच गहरा पानी है जो कि मात्र दो दर्जन गायों के लिए भी बामुश्किल पर्याप्त होगा।

गौशाला में बाउंड्री वॉल सिरे से गायब है। गौशाला का चौकीदार शराब के नशे में धुत्त रहता है। गौ वंश को जंगली कुत्तों से आये दिन हानि होती है घायल गौवंश के इलाज की कोई व्यवस्था ना होने से घायल गौ वंश को गड्ढे में दबा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है। रविवार की रात में ग्रामीणों के अनुसार दो बछड़े जंगली कुत्तों के आक्रमण से घायल हुए थे। उनके अवशेष गौशाला से हटवा कर मामले पर पर्दा डाल दिया गया।

सूचना पर विश्वहिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष नितिन सिंघल प्रखंड मंत्री पीतम सिंह राहुल सैनी जितिन ठाकुर रिंकू दीपक यादव ने सोमवार सुबह गौशाला पहुंच कर जानकारी ली तो ग्रामीणों ने गौशाला में दो बछड़े जंगली कुत्तों द्वारा बुरी तरह चीरफाड़ कर हताहत करने की पुष्टि की तथा चौकी दार के नशे में बेसुध रहने की बात कही।

नितिन सिंघल ने बताया कि एक गौवंश का टैग गौशाला में पड़ा मिला है जिसपर खून के निशान थे।ग्राम प्रधान ने फोन पर अभ्रद्रता करते हुए हरा चारा खुद व्यवस्था करने की नसीहत दे डाली।

आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सूबे के कड़क मुख्यमंत्री और जिले के कर्मठ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के रहते हुए गौशाला का कोई पुरसाहाल नहीं है।

खंड विकास अधिकारी जहांगीराबाद वी कुमार ने फोन पर बताया कि गौशाला में अव्यवस्थाएं होने की जानकारी मिली है। तीन दिन के अंदर हरे चारे और पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी। ग्राम प्रधान के कार्यकलापों से जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close