[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

राष्ट्र चेतना मिशन की टीम को वर्ष 2020 के लिए प्रेरणा सम्मान

बुलन्दशहर। उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा मंगलवार रात्रि को आयोजित भव्य समारोह में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में निरन्तर जनसेवा के कार्यों के लिये राष्ट्र चेतना मिशन की टीम को वर्ष 2020 के लिए “प्रेरणा सम्मान” से सम्मानित किया गया।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक स्वर्गीय श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार रात्रि को बुलन्दशहर के कलश होटल में “प्रेरणा दिवस” समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों तथा सामाजिक संस्थाओं को मंच पर सम्मानित किया गया।
इसी श्रृंखला में नियमित रूप से जरूरतमंद रोगियों को रक्त की व्यवस्था कराने, पूरे जिले के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने, निर्धन व अनाथ कन्याओं के विवाह की व्यवस्था करने, असहाय बच्चों की शिक्षा हेतु सहायता प्रदान करने, निराश्रित गौवंशों की सेवा करने एवं युवाओं के साथ राष्ट्रभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने आदि सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान के लिए जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था राष्ट्र चेतना मिशन (रजि.) की टीम को उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रियतम सिंह एवं नगराध्यक्ष विजय गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने मंच पर वर्ष 2020 के लिए “प्रेरणा सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी हरि अंगिरा ने मंच से राष्ट्र चेतना मिशन के विगत कई वर्षों के सतत सेवा कार्यों का वर्णन किया तथा पूरी टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव सवदेश चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, प्रशान्त चक्रवर्ती, रजत चौधरी, कपिल राणा, विकास सिंह को मंच पर आमंत्रित कर मैडल एवं शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कार्यक्रम आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी से नर सेवा-नारायण सेवा के भाव को मन में जागृत करने का आह्वान किया।
संजय गोयल (सह- संपादक )
रिपोटर   -नितिन सोनी( बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close