[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ए डी एम प्रशासन के आदेश पर नगर पंचायत में नहीं हुआ अनुपालन

सभासदों ने की ए डी एम प्रशासन से बैठक बुलाने की मांग

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत औरंगाबाद के दो तिहाई से अधिक सभासदों ने एक पखवाड़े पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती पत्र लिखकर अवगत कराया था कि नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा नियमानुसार बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई जा रही है जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रशांत कुमार ने सभासदों की शिकायत वाजिब मानते हुए अधिशासी अधिकारी को अविलंब बोर्ड की बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे। लेकिन बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई।

सभासदों ने ए डी एम प्रशासन को पुनः शिकायती पत्र देकर उनके निर्देश पर अमल नहीं किये जाने की जानकारी देते हुए बोर्ड बैठक बुलाने की गुहार लगाई है। ए डी एम प्रशासन ने बोर्ड बैठक बुलाने के पुनः निर्देश जारी किए हैं।

शिकायत करने वालों में कविश अग्रवाल, यामीन अल्वी , तबस्सुम, महेश लोधी, इखलाक ,रहीसन बबलूलोधी, संतोष, महेंद्र, फिरोज, आदि शामिल हैं,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close