[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

“जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 

गौतमबुद्धनगर: जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा देश के पहले उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय ‘एकता दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।एकता मार्च संस्थान के गेट न.-1 से शुरू होकर नालिज पार्क -2 के विभिन्न मार्गों से होती हुई संस्थान के गेट पर खत्म हुई। संस्थान के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकगणों ने इस दौड़ मे अपनी भागीदारी दी।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं में एकता की मिसाल है और सरदार बल्लभभाई पटेल भारत की एकता एवं अखंडता के शिल्पकार थे। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी देशवासियों को सरदार साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के डीन डॉ. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार एवं सभी शिक्षकगणों ने विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया.

रिपोर्टर मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close