[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई रविदास जयंती

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज दिनांक 23 फरवरी को रविदास जयंती मनाई गई इस अवसर पर  प्रधानाचार्य  व  ओमकार  ने रविदास जी व ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप जलाकर कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया

सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की गई इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन आचार्य ओमकार  के द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि उनकी दो रचनाएं निरंजन देवा मैं क्या जानू तुम्हारी सेवा तथा मन ही पूजा हैं साथ ही श्रीमान गगन जी तथा गौरी शंकर  ने संत रविदास के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी सिंह  ने अपने वक्तव्य में कहा कि संत रविदास का जन्म निम्न जाति में हुआ था परंतु उनके कार्य व्यवहार तथा भक्ति ने उन्हें महान संत बना दिया। हम भी उनके जीवन से कुछ ना कुछ प्रेरणा ले सकते हैं और अपने जीवन को भक्ति मार्ग से जोड़कर सफल बना सकते हैं साथ ही उन्होंने सभी विद्यालय के स्टाफ व भैया बहनों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी

इस कार्यक्रम में बी के सिंह , धर्मवीर ,  रामवीर ,  गोपाल , राहुल ,  सनी ,यशवीर , वर्मा , अमित ,  रूबी ,  कविता उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ,

Show More

Related Articles

Close