[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

दनकौर- कोरोना को हारना ही होगा

दनकौर थाना प्रभारी रजनेश तिवारी व सिटी इन्चार्ज दिनेश सिंह अपनी टीम के साथ जहां दिन-रात क्षेत्र में भूख, प्यास की परवाह ना करते हुए कमान संभाले हुए हैं ,वहीं जनता व व्यापारी धैर्य के साथ अपने पीएम मोदी व सीएम योगी के आदेशों को अपना आदर्श मानकर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

मिलकर कोरोना को हराना है,
घर से हमें कहीं नहीं जाना है,
हाथ किसी से नहीं मिलना है,
चहरे से हाथ नहीं लगाना है,
ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल से विशेष बातचीत मे दनकौर थाना प्रभारी रजनेश तिवारी व सिटी इन्चार्ज दिनेश सिंह ने बताया की पुलिस प्रशासन लॉकडाउन व  सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रही हैं।

 शांति व एकता की प्रतीक रही द्रोण नगरी दनकौर जहां हर परेशानी में सभी धर्म,जाति के लोगों ने मिल कर कस्बे पर आने वाली हर मुश्किलों का मिलकर मुकाबला किया है ।चाहे वह प्राकृतिक रही हो या कुछ चंद लोगों द्वारा जाने अनजाने अशांति का प्रयास रहा हो सभी ने मिलकर विफल करते हुए शांति की मिसाल हासिल की है. जनता व व्यापारी उन सभी को ध्यान रख रहे हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी परवाह न करते हुए दिन रात लोगों की  सेवा में लगे हुए हैं व सभी मिलकर गरीब जनता तक आवश्यक सामान पहुंचा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Close