[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

पिता ने पुलिस अधीक्षक बलिया से लगाई गुहार

चितबड़ागांव( बलिया):- कस्बे के वार्ड नंबर 5 ब्रह्मी बाबा नगर निवासी बंशीधर गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक बलिया से अपने बेहोश व इलाजरत पड़े हुए पुत्र मल्लू उर्फ आदित्य गुप्ता जो 20 जुलाई बुधवार की रात सागरपाली में सड़क के किनारे बेहोश पड़ा मिला था, उसे जान से मारने की आशंका जताते हुए जांच के लिए गुहार लगाई है।
उक्त कस्बा निवासी बंशीधर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक बलिया को अपने लिखित तहरीर में बताया है कि 20 जुलाई बुधवार रात 8:30 बजे कस्बे के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर निवासी बब्लू उर्फ़ वकील पुत्र शफरुला अपने भांजे अरमान के साथ कस्बे के ही बंटी पुत्र उमर राई के अपाची गाड़ी से आए और मोबाइल से बात करके 5 मिनट के अंदर ही मेरे पुत्र मल्लू उर्फ आदित्य को लेकर चले गए। रात 9:30 बजे जब मैंने अपने बेटे के मोबाइल नंबर 91690 00631 पर फोन किया तो उसने बताया कि मैं अपने दोस्त सुधीर यादव के साथ थोड़ी देर में आ जाऊंगा। देर रात 11:00 बजे तक जब कुछ पता नहीं चला और पुनः फोन भी नहीं लगा तो किसी अनहोनी की शंका से हम लोग सो नहीं पाए इसी बीच मेरी पत्नी ने बताया कि अरमान यहां सागरपाली किसी लड़की से बात कर रहा था और सुधीर को भी लाने की बात बता रहा था। इसी बीच 12:15 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपका बेटा आदित्य और एक और लड़का गंभीर रूप से घायल हैं और बेहोशी की हालत में सागरपाली चट्टी के पास सड़क के किनारे पड़े हैं। हम लोग तुरंत अपनी गाड़ी से सागरपाली चट्टी पहुंचे तो वहां भीड़ इकट्ठी थी और हम लोग एंबुलेंस के साथ ही वहां से जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि सुधीर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और मेरा पुत्र आदित्य जो गंभीर रूप से घायल है और बेहोशी की हालत में अभी भी इलाजरत है। मुझे पूरी-पूरी आशंका है कि अरमान और बब्लू उर्फ वकील ने ही मेरे बेटे की यह हालत किए हैं।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है की इसकी जांच कराकर दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
उक्त मामले को लेकर पूरे कस्बे में तरह-तरह के चर्चा हो रही है।

रिपोर्टर संजय राय

Show More

Related Articles

Close