[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ ने दनकौर बिजली घर पर किया धरना-प्रदर्शन

दनकौर:आज किसान एकता संघ के ज़िला संयोजक मास्टर इन्द्रपाल मुजखेडा के नेतृत्व में दनकौर बिजली घर पर धरना किया संगठन के ज़िला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया आज सुबह दनकौर सिकंदराबाद रोड पर ढाकवाला गांव के नजदीक बिजली का तार टूट जाने से वहाँ से गुजर रहे मजदूर का पशु बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग बाल-बाल बचे जिसकी जानकरी संगठन को मिली तुरंत किसान एकता संघ सगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों मौक़े पर पहुँचे पीड़ित परिवार के साथ बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में दनकौर विजली घर पर बिजली बिभाग के खिलाफ नारे बाजी कर धरने पर बैठ गये

मौक़े ननंद पर दनकौर कोतवाल संजय सिह व एसडीओ शंकर प्रसाद ने पीड़ित मजदूर को विभाग से एक महीने मे मजदूर की पशु की भरपाई कराने का आश्वासन दिया मौक़े पर पशु का पोस्टमार्टम कराया बाद में दनकौर कोतवाल व एसडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त किया ,

इस मौक़े पर मास्टर इन्द्रपाल, श्रींकृष्ण वैसला,सतीश कनारसी,अजित नागर,अखिलेश प्रधान,मोहनपाल नागर,जीतन नागर,ओमवीर समसपुर,जयप्रकाश नागर,अकरम चौधरी, दुर्गेश शर्मा,फ़रमान ,राहुल नागर,गंगाराम, सहित आदि लोग मौजूद रहै

Show More

Related Articles

Close