[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शिक्षक दिवस पर सभी के बीच लोकप्रिय रहे  शिक्षक  संजय गोयल ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के माध्यम से सभी से की अपने मन की बात  साझा 

अब काफी लंबे समय से जिला बुलंदशहर के अंदर प्रगति के पथ पर कुशलता पूर्वक कर रहे हैं अपना व्यवसाय

दनकौर: गौतम बुद्ध नगर के कस्बा दनकौर में स्थित विवेकानंद विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल में सन 1998 में अपने शिक्षण कार्यकाल में छात्र-छात्राओं व सभी के बीच अपनी योग्यता व कुशल व्यवहार के चलते काफी लोकप्रिय  रह चुके संजय गोयल ने आज शिक्षक दिवस पर ग्लोबल न्यूज 24×7 से अपने मन की बात साझा करते हुए जो बात कहीं वह हम आप तक पहुंचा रहे हैं ,

 हम भी कभी शिक्षक थे
मैंने भी सन 1988 में दनकौर जिला गौतमबुध नगर में स्थित विवेकानंद विद्यापीठ जू.हा.स्कूल में कई वर्ष शिक्षण कार्य किया,
विद्यालय में जब हम पढ़ाते थे तो मेरे मन को बहुत अच्छा लगता था| आज हमारे पढ़ाये बच्चें जब हमसे मिलते हैं और जब वह कहते हैं आज में बड़े पद पर हूं, गुरुजी में डॉक्टर बन गया हूं, कोई कहता है आज मैं बड़ा बिजनेसमैन हूं, कोई कहता है मैं सरकारी अधिकारी हूं उनकी कामयाबी को देखकर हमें भी गर्व महसूस होता है कि हम उनके शिक्षक रहे,

इनके विचार आज के युवा शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं शिक्षक का सम्मान सबसे बड़ा होता है शिक्षक को त्याग की मूर्ति भी कहा जाता है जो अपना पूरा जीवन देश और समाज के निर्माण में लगा देता है ग्लोबल न्यूज 24×7 इनके माध्यम से सभी से केवल एक ही बात कहना चाहता है की जो सम्मान समाज में शिक्षक का है वह किसी और का नहीं इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को एक आदर्श के साथ दलगत राजनीति से उठकर उच्च विचारों के साथ निरंतर नव निर्माण में लगा रहना चाहिए हम सभी शिक्षकों के हर दुख सुख के साथी बनकर  उनके आत्मसम्मान की रक्षा के लिए  साथ खड़े हैं

इसी के साथ सभी को शिक्षक दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं कोई भी शिक्षक ग्लोबल न्यूज 24×7 के माध्यम से युवाओं व समाज को  मार्गदर्शन करने हेतु अपने विचार लिखकर भेज सकते हैं ,

Show More

Related Articles

Close