[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

पचायतन गांव में हुई किसान एकता संघ बैठक

ग्रेटर नोएडा:-  आज किसान एकता संघ की बैठक ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक का सचालक प्रदेश महासचिव सती‌स कनारसी ने किया इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने

बताया एनपीसीएल पर किसान एकता संघ संगठन 1 मई को धरना प्रदर्शन कर महापंचायत करेगा किसानों की ग्रामीण क्षेत्र में बिल मीटर से ना लिया जाए, बिल फिक्स किया जाए, मीटर हटाया जाए, टवैल्यू से मीटर हटाकर बिल फिक्स किया जाए, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें हटाए जाए, किसानों को नए कनेक्शन फ्री दिये जाए व अन्य समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाएगा तब तक किसान एकता संघ नहीं हटेगा हजारों की संख्या में किसान युवा ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एनपीसीएल का घेराव करेंगे

संगठन का विस्तार करते हुए मनीष पचायतन ज़िला उपाध्यक्ष (युवा) एड. अरुण भाटी तहसील विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष (युवा), कपिल भाटी तहसील संयोजक (युवा)रमेश चन्द पचायतन ग्राम अध्यक्ष,तथा ब्रहम सिंह, अजीत सिंह, अजय भाटी, ईशवर भाटी, नवीन मुखिया, महीचन्द ,राजसिह ,राजबीर, श्यामबीर सहित दर्जनों लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई इस मौके पर रमेश कसाना,पप्पू मोरना, अजयपाल समसपुर, इन्द्रपाल सिंह, पप्पे नागर,अखिलेश प्रधान, राजबीर सिंह, जीतन नागर, दुर्गेश शर्मा, धीरज प्रधान, श्यामसिह भाटी,दुलीचन्द,मा चरणसिंह, महावीर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Close