[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पेराई सत्र से पहले भुगतान,नही तो आंदोलन-किसान

पेराई सत्र से पहले भुगतान,नही तो आंदोलन

औरंगाबाद- भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि जिले में शुगर मिले चालू होने से पहले किसानों का बकाया भुगतान हो जाना चाहिये।अन्यथा भाकियू आंदोलन के लिये बाध्य होगी।
बृहस्पतिवार को गांव पूठी नसीराबाद स्थित खुटेल फार्म हाउस पर भाकियू की पंचायत आहूत हुई।जिसमें 6 अक्टूबर को भाकियू के संस्थापक रहे सुवर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत  का जन्मदिन भव्य मनाने का आवाहन किया।साथ ही पंचायत में आंदोलन की रणनीति भी बनाई भी जाएगी।पूर्व जिलाध्यक्ष कैप्टन बिशन सिंह सिरोही ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि बिलो को तत्काल वापस लेना चाहिये।जब तक बिल वापस नही होंगे।तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे।जिला प्रभारी चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा कि मंडियों में खुलेआम लूट मची हुई है।बिजली विभाग किसानों का शोषण कर रहा है।झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे है।जो किसी भी सूरत में बर्दास्त नही होंगे।बाद में किसानों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।पंचायत में कैलाश लोधी,मुकेश लोधी,नरेंद्र सिंह,अमरपाल लोधी,गंगा प्रसाद प्लानिया,पंकज शर्मा,राकेश लोधी,अरब सिंह,कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोटर गौरव सिंघल(औरंगाबाद)
Show More

Related Articles

Close