[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

एस डी पी जी महाविद्यालय में द्वि-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

दनकौर:आज  दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वि-दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन-महाविद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबन्धक  रजनीकान्त अग्रवाल, सदस्य- सुशील कुमार मांगलिक,  प्रदीप गर्ग,  संजय कुमार गोयल, प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स, उप-प्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता, एवं क्रीड़ा अधिकारी  अमित नागर व  करन नागर द्वारा 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग को झण्डी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स ने खेल को शिक्षा नीति का अहम हिस्सा बताते हुये इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता का समापन चैम्पियंस के नाम से हुआ जिसमें बालिका वर्ग से इस प्रतियोगिता की चैम्पियन रही बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष की ज्योति भाटी एवं बालक वर्ग से चैम्पियन रहा बी0ए0 प्रथम वर्ष से अनीस कुमार झा रहे,

उल्लेखनीय है कि दिनांक 07 व 08 फरवरी को महाविद्यालय में दौड़ (100, 200, 400, 800, 1600, 3000 मीटर), गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद जैसी स्पर्धाओं में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एम0ए0, एम0काॅम0, बी0ए0, बी0काॅम0, बी0एससी0, बी0एड0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। द्वि-दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता-2023 का परिणाम निम्नवत रहा

बालक वर्गः-

100 मीटर दौड़ः-अनीश कुमार झा बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, अंकित कुमार बी0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, अंकित चैधरी बी0ए0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान
200 मीटर दौड़ः-अनीश कुमार झा बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, शाहरुख खान एम0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, प्रदीप चैधरी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान
400 मीटर दौड़ः-अनीश कुमार झा बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, सचिन कुमार बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, सोनू नागर बी0ए0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान
1600 मीटर दौड़ः- प्रदीप चैधरी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, सचिन कुमार बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, योगेश खटाना बी0ए0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान
3000 मीटर दौड़ः- प्रदीप चैधरी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, प्रवीण कुमार बी0एससी0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, सचिन कुमार बी0काॅम0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान, सांत्वना-योगेश खटाना बी0ए0 प्रथम वर्ष, दीपांशु नागर बी0ए0 प्रथम वर्ष, अंकित चैधरी बी0ए0 तृतीय वर्ष
गोला फेंकः- अंकित कुमार बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, शाहरुख खान एम0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, निशान्त बी0ए0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान
तष्तरी फेंकः-सहबाग बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, हिमांशु नागर बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, हेमन्त सिंह बी0एड0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान
भाला फेंकः-सहबाग बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, शिवा बी0एससी0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, प्रवीण कुमार बी0एससी0 द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान
लम्बी कूदः- अनीश कुमार झा बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, दीपांशु नागर बी0ए0 तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान, सहबाग बी0ए0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान
ऊँची कूदः- सौरभ कुमार बी0ए0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, सहबाग बी0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, योगेश बी0ए0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान

बालिका वर्गः-

100 मीटर दौड़-ज्योति भाटी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, गुलशमा बी0एससी0 तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, श्वेता बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान
200 मीटर दौड़- ज्योति भाटी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, सोनू नागर बी0एससी0 तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, गुलशमा बी0एससी0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान
400 मीटर दौड़ः- सोनू नागर बी0एससी0 तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, श्वेता बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, गौरी बी0एससी0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान
800 मीटर दौड़-सोनू नागर बी0एससी0 तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, कु0 बबली बी0एड0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, गुलशमा बी0एससी0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान
1600 मीटर दौड़ः- ज्योति भाटी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, श्वेता बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, सोनिया बी0ए0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान, सांत्वना-गौरी बी0एससी0 प्रथम वर्ष, अंजु बी0ए0 प्रथम वर्ष
गोला फेंकः- कु0 बबली बी0एड0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, मनीष बी0ए0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, शगुन शर्मा बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान
तष्तरी फेंकः- कु0 बबली बी0एड0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, मोनू नागर बी0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, सोनू नागर बी0एससी0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान
भाला फेंकः-मनीषा नागर बी0ए0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, गौरी बी0एससी0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, सोनिया बी0ए0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान
लम्बी कूदः- ज्योति भाटी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, गुलशमा बी0एससी0 तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, श्वेता बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान
ऊँची कूदः- ज्योति भाटी बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, मनीषा बी0ए0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, गुलशमा बी0एससी0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहे

 

Show More

Related Articles

Close