[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शैक्षिक भृमण पर छात्रों का टूर गया नरौरा

जीसी डिग्री कालेज नंगलाकरन के छात्र देखेंगे परमाणु ऊर्जा संयंत्र

औरंगाबाद (बुलंदशहर) जी सी डिग्री कालेज नंगलाकरन के पचास छात्रों का एक दल गुरुवार को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नरौरा के लिए रवाना हुआ। हरी झंडी कालेज चेयरमैन विजय गर्ग ने दिखाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यालय परिवार छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी कृतसंकल्प है।इसी लिए भृमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

शैक्षिक भृमण पर गये छात्र नरौरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन करते हुए उसकी कार्यप्रणाली को समझने का भी प्रयास करेंगे। भृमण दल में पचास छात्र शामिल हैं और उनका दिशा निर्देशन करने के लिए दस शिक्षक शिक्षिकाओं को भी साथ भेजा गया है। धर्मेंद्र कुमार लोधी, विकास कुमार,ललित भड़ाना, अनुज सैनी, कृष्ण कुमार,राजरानी ,पायल, रितु आदि साथ गये हैं,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close