[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

बृहद मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य उपचार एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

दनकौर:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर आज 25 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डा. सुनील शर्मा), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल • अधिकारी (डा. सुनील दोहरे) एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी

(डा. नारायण किशोर) के नेतत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दनकौर में बृहद मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य उपचार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,

 

शिविर में लगभग 70-80 लोगों ने प्रतिभाग किया, शिविर में आये हुये जनमानस को विभिन्न रोगों के लक्षण जैसे मन का उदास रहना, नींद न आना, मिर्गी व बेहोशी के दौरे, भूलने की समस्या, घबराहट व आदि के बारे में पैम्फलेट का वितरण कर जागरूक किया गया,

 

शिविर में कुल 15 मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों को चिन्हित किया गया,

जिसका उपचार दवाई व काउंसलिंग के द्वारा किया गया, शिविर में आये हुये मरीजों हेतु जलपान की उचित व्यवस्था की गई। शिविर के दौरान कोविंड नियमों का पूर्णतः पालन किया गया ,

Show More

Related Articles

Close