[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात व चलाया सदस्यता अभियान

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात व चलाया सदस्यता अभियान

दनकौर: भारतीय जनता पार्टी गौतमबुध नगर के जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर ने जेवर क्षेत्र के दनकौर नगर में बूथ क्र० 170 व 171 पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा नगरवासियों के साथ देश के प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को सुना। प्रधानमंत्री ने आज मन की बात संस्करण में युवाओं को स्टार्टअप योजना के के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल हम चारों तरफ़ सुनते है स्टार्टअप स्टार्टअप सही बात है ये स्टार्टअप का युग है और ये भी सही है की स्टार्टअप की दुनिया में आज भारत एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है। साल दर साल स्टार्टअप को रिकोर्ड निवेश मिल रहा है। ये क्षेत्र बहुत तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। यहाँ तक की देश के छोटे छोटे शहरों में भी स्टार्टअप की पहुँच बढ़ी है।आगे प्रधानमंत्री ने कहा की भारत की ग्रोथ स्टोरी का यह टर्निंग पोईंट है,जहां लोग सिर्फ़ जॉब सीकर्स बनने का सपना नहीं देख रहे बल्कि जॉब क्रीएटर्स भी बन रहे हैं। इससे विश्व मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत बनेगी,


इस अवसर पर मंडल महामंत्री अमित नागर,सोशल मीडिया प्रमुख अखिलेश नागर,मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा,अतुल मित्तल,राजेंद्र योगी,अजीत भाटी,तिलक भाटी,कांति गोयल,हरिदत्त शर्मा,मनोज कसाना,ईश्वर सिंह,रजत वर्मा,अनिल मांगलिक,रवि मित्तल,डॉक्टर राजकुमार,सुधीर सिंघल,अशोक वत्स,नानक शर्मा,गौरव जोगी,प्रशांत ठाकुर,निर्देश नागर,प्रेम सिंह,बिल्लू प्रधान,रिंकु नागर, रितिक भाटी व विनोद नागर सहित भारी संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Close