[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बैक यार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिले चूज़े

अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को मुर्गा पालन से मिलेगा रोजगार,सुधरेगी आर्थिक दशा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) प्रदेश सरकार की बैक यार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय लखावटी में अनुसूचित जाति जनजाति के चयनित बेहद गरीब 37 लोगों को पचास पचास एक दिनी नवजात चूज़े पालने हेतु प्रदान किए गए।

इन चूजों को पालने हेतु प्रत्येक लाभार्थी को एक एक बोरी मुर्गी राशन भी दिया गया। साथ ही प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 425 रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है।
पशु चिकित्साधिकारी डा सी वी सिंह ने बताया कि विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम मूढ़ी बकापुर के माजरा गंगाहरी, शेखपुर गढ़वा, तथा भंडोरिया के अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को इस योजना के अंतर्गत 37 लोगों को लाभान्वित किया गया है। पिंकी, सोनिया, राजकुमार ओमप्रकाश कालीचरण कमल सिंह आदि को चूज़े पालने हेतु प्रदान किए गए हैं। वेटनरी स्टाफ में सुंदरपाल, रविन्द्र, रिंकू आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close