[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

होली पर्व को भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव (श्री कृष्ण होली) के कार्यक्रम के रूप में मनाएं – सतेन्द्र सिंह राघव

उत्तर प्रदेश:- भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना भारत) सतेन्द्र सिंह राघव ने अपने एक पत्र में आगामी होली पर्व को भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव (श्री कृष्ण होली) के रूप में मनाने का अनुरोध किया है, आगे अपने पत्र में सत्येंद्र सिंह राघव ने कहा है —

मेरे प्रिय साथी, आपको सूचित करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आगामी 18 मार्च 2022 को होली पर्व है, भगवन श्री कृष्ण जिन्होंने हमें मानव-कल्याण और राष्ट्रधर्म को क्षतिमुक्त/जीवित रखने के अनेकों उपाय समझाये हैं, उन्ही के नाम पर, उसी परस्पर प्रेम की भावना के साथ इस उत्सव पर प्रत्येक जगह, जहाँ संभव हो सके, भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव (श्री कृष्ण होली) का आयोजन करें तथा राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर को शक्तिशाली बनाने में प्रथम भूमिका निभाएं।

भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से अपने स्तर पर स्थाननीय लोग, जो समाज हितार्थ, निस्वार्थ भाव से मानव-कल्याण का कार्य कर रहे हैं, अपने निजी जीवन को परोपकार के कार्यों में समर्पित कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित करें और इस महोत्सव को माध्यम बनाकर उनको सम्मान करके (जिसके वो वास्तविक पात्र हैं) उनको समाज स्तर पर जितना हो सके सार्वजानिक रूप से सम्मानित करें तथा मानव जाति में ऐसे महामानवों का उपकार समझें I

और आगे कहा- इसी क्रम में हम 13 मार्च 2022 (दिन रविवार) को सामूहिक स्तर से इस महोत्सव को समस्त दिल्ली एन०सी०आर० के सहयोग से जनपद गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित कर रहे हैं, “हमारी भारतीय संस्कृति विविधता में एकता है” इसी के साथ आशा करता हूँ कि “भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव (श्री कृष्ण होली)” कार्यक्रम को आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से आयोजित करेंगे और मानवता हितार्थ “माधव” के सन्देश को जन-जन के जीवन में उतारने हेतू इसका प्रचार-प्रसार करेंगे ।

और साथ ही सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Close