[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

मुआवजे को लेकर अट्टा गुजरान गाँव में क्षेत्रीय किसानों की बैठक हुई संपन्न

दनकौर: दनकौर ब्लॉक के अट्टा गुजरान गाँव में रामवीर नगर की अध्यक्षता में बिज्जन नागर के आवास पर क्षेत्र के किसानों की एक बैठक 2 जुलाई को संपन्न हुई जिसका संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया,
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की बैठक में औरंगपुर,गुनपुरा, जगनपुर,अट्टा गुजरान,गुनपूरा के किसानों ने 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे व आवादी निस्तारण को लेकर किसान एकता संघ के पदाधिकारियों की वार्ता दो दिन पूर्व यमुना प्राधिकरण के अधिकारीयो के साथ हुई जिसमें अतिरिक्त मुआवजे को गाँवो में कैंप लगाकर जल्द से जल्द किसानों देने की बात रखी गई इस दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किसानों से अपने मुकदमे वापिस लेने की बात कही गई ,


बैठक में किसानों ने अपने अपने विचार रखें जिसके बाद किसानों ने फैसला लिया की क्षेत्र का किसान अपने मुकदमों को वापिस लेने से पहले यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में ही किसान वार्ता करेंगे,जल्दी ही किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कराने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कही किसानों ने कहा संतुष्ट होने पर ही अपने मुकदमे वापिस करेंगे, इस मौके पर सोरन प्रधान,बलराज प्रधान,रमेश कसाना,सतीश कनारसी,विक्रम नागर, जिले प्रधान,देवेन्द्र जगनपुर,थान सिंह मुखिया,ब्रह्मपाल नागर,रविन्द्र प्रधान,बले नागर,पप्पे नागर,यतेन्द्र प्रधान,सेलक भाटी,लीलू नागर,विकल प्रधान,रजपाल भगतजी, जोगिन्द्र नागर,रवि नागर,श्यामवीर सिंह सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे,

Show More

Related Articles

Close