[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रंग-बिरंगे पेय पदार्थो एवं घटिया आइसक्रीम वालों पर हुई कार्रवाई,भरे गए सैंपल

खाद्म सुरक्षा विभाग के तेवर कड़े

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) भीषण गर्मी में घटिया दूषित पानी से निर्मित आइसक्रीम कुल्फी शीतल पेय पदार्थ रंग बिरंगे फूलों के रस फलों के शेक बनाकर आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे विक्रेताओं पर खाद्म सुरक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है ‌। विभाग ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की।

खाद्म सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त आर के गुप्ता ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए।

टीम ने औरंगाबाद में पवसरा मोड़ पर अनार का जूस बेच रहे दिनेश कुमार के यहां से अनार के जूस का सैंपल खाद्म सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने लिया। साथ ही साफ सफाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीम के सदस्य के पी सिंह ने इसी स्थान पर राम सिंह की दुकान पर से अनार के रस का सैंपल भरा।

एफ एस ओ अमित कुमार गौतम ने डी एम रोड बुलंदशहर से राहुल शर्मा के यहां से ग्लेस ब्रांड आइसक्रीम का नमूना लिया।

टीम ने स्याना पहुंच कर बुगरासी रोड़ स्याना पर शिवकुमार की दुर्गा क्राकरी सोप से आइस कैंडी घोल का नमूना लिया।

डी ओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शीतल पेय पदार्थ जिसमें मिलावट की गई हो किसी को भी बिक्री करने की इजाजत नहीं है। ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। अभियान समूचे जनपद में लगातार जारी रहेगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close