[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

देश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो आज से ग्रेटर नोएडा मे शुरू

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा ऑटो शो ‘ऑटो एक्सपो’ आज से शुरू होने जा रहा है. इस शो का आयोजन 12 फरवरी तक किया जाएगा. शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में किया जा रहा है. इस बार इस शो में कुछ खास दिखने को मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कई ऑटो कंपनियां इस दौरान कुछ नए मॉडल्स लॉन्च भी कर सकती हैं.

महिंद्रा

इस साल ऑटो एक्सपो में महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोवेस लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि महिंद्रा अपनी कार E2O मॉडल को बंद करने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक महिंद्रा XUV300 और e-KUV100 का इलेक्ट्रिक वर्जन आज लॉन्च कर सकती है.

सुजुकी

इस साल ऑटो एक्सपो में सुजुकी हायाबूसा के साथ-साथ सुजुकी बड़ी इंट्रूडर पेश कर सकती है. इसके अलावा कम रेंज की बाइक भी सुजुकी बाजार में उतार सकती है.

मारुति सुजुकी

इस साल ऑटो एक्सपो मारुति, सुजुकी ब्रेजा का अपडेटेट वर्जन बाजार में उतारने वाली है. बताया जा रहा है कि इसमें BS-VI 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा. ये डीजल मॉडल, मारुति ब्रेजा डीजल का अपडेट वर्जन होगा.

मर्सिडीज

इस बार लग्जरी ब्रान्ड्स की बात करें तो सबसे बड़ा ब्रान्ड मर्सिडीज है. Marco Polo वैन मर्सिडीज इस साल ऑटो एक्सपो में पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी नई GLA, AMG GT सिडान और इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च कर सकती है.

Hyundi

Hyundi इस साल ऑटो एक्सपो में दो नई गाड़ियां लॉन्च करेगी. Hyundi की क्रेटा जिसे iX25 के आधार पर बनाया है उसे 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. आज कंपनी फेस लिफ्टेड Hyundi टक्सन लॉन्च करेगी.

टाटा मोटर्स

इस साल ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स की ओर से H2X कॉन्सेप्ट (हॉर्नबिल) को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस कार को पहले टाटा मोटर्स ने जेनेवा 2019 में भी पेश किया था. इसके अलावा टाटा हैरियर भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी टाटा ग्रेविटास का 7 सीट वर्जन भी पेश कर सकती है.

रेनो

रेनो इस साल के ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर सकता है. कंपनी इस साल रेनो क्विड इलेक्ट्रिक और द रेनो जोई इलेक्ट्रिक लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक क्विड इलेक्ट्रिक में 26.8 kWh की बैटरी और 45 (ब्रेक हॉर्सपावर) bhp की मोटर हो सकती है. वहीं रेनो जोई में 52 kWh की बैटरी हो सकती है.

किया

इस साल ऑटो एक्सपो में किया Carnival MPV गाड़ी लॉन्च करेगी. साथ ही कंपनी इस साल के एक्सपो में इस गाड़ी की कीमत का एलान भी करेगी.

Show More

Related Articles

Close