[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

हिंदी कविता प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम

अंकिता द्वितीय तथा शिफा रहीं तृतीय स्थान पर

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल और प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा है। प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है हिंदी। हम सभी को हिंदी का ही प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।

विद्यालय की शिक्षिकाओं सावित्री सैनी, शिवानी और समरीन ने हिंदी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर सारगर्भित विचार व्यक्त कर अपनी कल्पना शक्ति और प्रतिभा का परिचय दिया।

इस अवसर पर हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कक्षा 12की। अंजलि प्रथम, कक्षा 11की अंकिता द्वितीय तथा कक्षा 8की शिफा तृतीय स्थान पर रही, निर्णायक मंडल में सुभाष चन्द्र, नैंसी शर्मा संजीव कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल ने किया। विजेता बच्चों को प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close