[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

Breaking news- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अपंजीकृत दो अस्पताल सील

औरंगाबाद:- जिले का स्वास्थ्य विभाग फिलहाल सख्ती में है. बुद्धवार को नोडल अधिकारी पंजिकरण एवं पैथोलॉजी लैब डा० अश्विनी भंडारी ने टीम के साथ साठा रोड़ पर एक शिकायत के मद्देनजर छापा मारा. टीम के आने की पूर्व सूचना मिल जाने के चलते वहाँ चल रहे दो अस्पताल वालों ने अपने बोर्ड आदि हटा दिये थे. जांच पडताल के दौरान प्रकाश में आया कि जगदंबा हास्पिटल साठा रोड़ बुलंद शहर और संस्कार डेंटल हास्पिटल साठा रोड़ जो कि दोनों आमने सामने ही हैं बिना पंजीकरण कराये संचालित किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने दोनों अस्पतालों को सील कर दिया और नोटिस जारी किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की इस कारवाई से अपंजीकृत और अनाधिकृत रुप से चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संचालकों में हडकंप मचा हुआ है और वे अपने संरक्षकों की शरण में पहुंचने शुरू हो गये हैं उनको संरक्षण भी अवैध वसूली के चलते स्वयं स्वास्थ्य विभाग के कुछ भृष्ट लोगों द्वारा ही दिया जाता है.

डा० भंडारी ने बताया कि शीघ्र ही जनपद के झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया जायेगा.कोई भी अनियमितता सहन नहीं की जायेगी।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close