[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

परिचय सम्मेलन में डेढ़ दर्जन जोड़ों में बनी सहमति

वैश्य बंधुओं को प्रदान किया गया एक मंच, नौ सौ हुए पंजीकरण स्मारिका का हुआ विमोचन

बुलंदशहर: समाज में दिनों दिन बढ़ते लिंगानुपात ,एकल परिवार का चलन और कामकाजी आपाधापी के चलते वैवाहिक संबंध तय करने अब असंभव नहीं तो बेहद कठिन अवश्य हो चले हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए वैश्य समाज सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को डी एम रोड स्थित स्नेहा गार्डन में 11वां वैश्य समाज परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की लोकप्रियता और सफलता का आलम यह रहा कि इसमें नौ सौ से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया, साथ ही उत्तर प्रदेश ही नहीं वल्कि आसपास के अनेक प्रदेशों से आए लोगों ने इसमें सहभागिता दर्ज कराई। आपसी सहमति के आधार पर अठ्ठारह परिवार एक दूसरे से परिचित हो वैवाहिक संबंध तय करने पर सहमत हो गए।

सम्मेलन का शुभारंभ अग्र ध्वज फहराते हुए अग्रसमाज के जनक महाराज अग्रसेन जी व कुल देवी महालक्ष्मी के सम्मुख अतिथि गणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। महाराज अग्रसेन जी की आरती उतारी गई तथा सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों, परिचय दाताओं तथा गणमान्य लोगों का स्वागत सत्कार कर पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत् पश्चात सुसज्जित मंच पर युवक युवतियों ने उपस्थित हो स्वयं का परिचय देना प्रारंभ किया जिसका सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अभिभावकों को परस्पर वार्तालाप संवाद स्थापित करने हेतु आठ संपर्क कक्ष भी बनाए गए थे जिनमें बैठ कर संबंध करने के इच्छुक परिवार परस्पर बातचीत करते हुए और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।

समारोह स्थल पर आयोजकों ने तत्काल पंजीकरण कराने हेतु विशेष काउंटर बनाया हुआ था तथा सभी आगंतुक अतिथियों के भोजन आदि का विशेष प्रबंध किया गया था।

समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू बनारसी दास के पौत्र एवं पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल के पुत्र अर्पित अग्रवाल ने की तथा संचालन के के सिंघल ने किया। मुख्य अतिथि दादरी से पधारे व्यापारी नेता भूपेंद्र प्रताप सिंघल रहे ‌। विशिष्ट अतिथि गणों में जेल अधीक्षक आरके जायसवाल एआरटीओ राजीव बंसल प्राचार्या डॉ अंशु बंसल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एसके गोयल, न्यूरोलॉजिस्ट सर्जन डॉ राजीव अग्रवाल डीके गोयल, वीके अग्रवाल आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया जिसमें तमाम पंजीयन कराने वाले युवक युवतियों का बायोडाटा प्रकाशित किया गया। इसका उपयोग करके इच्छुक लोग परस्पर संबंध तय करने में सहायता ले सकते हैं।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ओमप्रकाश जालान, के के सिंघल विजय गर्ग सीमा गर्ग कमल किशोर गोयल आश्री अग्रवाल, मनोज गोयल रविकांत अग्रवाल मनीषा सिंघल, सुनील रामा अरविंद कुमार अग्रवाल विजय अग्रवाल नितिन सिंघल औरंगाबाद, अनिल गोयल सीपी अग्रवाल मुकेश गुप्ता मनोज गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल

Show More

Related Articles

Close