[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

राम की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता संपन्न

खुशी, दीपांजलि,अदीपा प्रथम

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद गौरव शाखा द्वारा राम की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। लालता प्रसाद स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष राकेश मित्तल एवं प्रधानाचार्य राजेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पांच सौ साल बाद भगवान श्री राम की जनकपुरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण देश का गौरव है। सभी देशवासियों को इस महान अवसर पर उत्सव मनाना चाहिए।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार रंग-बिरंगी मनभावन रंगोलियां बनाईं और अपनी मेधावी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया। निर्णायक मंडल ने खुशी, दीपांजलि एवं अदीपा की टीम को प्रथम विजेता घोषित किया।

सुहानी राधिका एवं पूनम की टीम द्वितीय तथा यशी, प्रगति एवं साइमा की टीम तृतीय स्थान पर रहीं दो अन्य टीमों खुशी, नविता तेजल तथा भूमिका वैष्णवी चौधरी ईशा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

विजेताओं को कार्यक्रम संयोजिका पूनम मांगलिक द्वारा पुरस्कृत किया गया। गौरव शाखा द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

पूनम मांगलिक ने स्कूल प्रधानाचार्य सभी अध्यापिकाओं एवं प्रबंधन कमेटी को श्री राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मित्तल, पूनम मांगलिक सचिव विजय गोयल पूनम बंसल विजय गर्ग ब्रजेश गर्ग सुनीता गोयल सीमा गर्ग श्वेता कंसल कनक गोविल, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close