[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधगौतमबुध नगरदनकौर

रीलखा गांव ने योग्य शिक्षिका को खोया तो दनकौर कस्बे ने बेटी

कस्बा दनकौर में भारतीय स्टेट बैंक के सामने रह रहे व्यवसायी विनोद गोयल की दो पुत्रियों में से बड़ी पुत्री दिव्या गोयल (गुड्डी) उम्र 27 वर्ष जो अपने कुशल व्यवहार के कारण कस्बे में सबकी चहेती थी तो रीलखा गांव में स्थित विद्यालय में स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे गांव में सम्मान सहित आदर था।

दिव्या गोयल जो अपने निवास स्थान से रीलखा गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ाने जाती थी व आजकल लॉकडाउन के चलते घर पर ही रह रही थी। 29 अप्रैल का मनहूस दिन दिव्या का परिवार कभी नहीं भूल पाएगा जब काल ने उनकी प्रिय बेटी दिव्या को मौत के मुंह में निगल लिया जिस दिन सड़क हादसे में उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई बताते हैं कि चपङगढ से पहले सर्विस रोड पर हुए हादसे में दिव्या के सिर से काफी खून बहने और समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण उसको नहीं बचाया जा सका जैसे ही इस घटना की सूचना क्षेत्र में फैली मातम छा गया और लॉकडाउन के बावजूद भी लोगों में उमड़ी सद्भावना को जनता नहीं रोक पाई और लॉकडाउन का पालन करते हुए काफी लोगों ने भावभीनी विदाई दी ।

पुलिस के अनुसार दिव्या के अभिभावकों द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है

Show More

Related Articles

Close