[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ ने जेवर टोल प्लाज़ा पर दिया ज्ञापन

15 दिन में 8 सूत्री मांग न मानने परज़ेवर टोल प्लाज़ा पर एक विशाल महापचायत के लिए बाध्य होगा संघ

जेवर: किसान एकता संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनिष प्रधान व महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा

संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि ज़ेवर टोल प्लाज़ा पर किसानों की विभिन्न माँगो को लेकर एक्सप्रेसवे के टोल मैनेजर जेके को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में निम्न माँग लिखित में दी,जिनमें यमुना एक्सप्रेसवे टोल पर क्षेत्र के सभी किसानों के ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्र निःशुल्क निकाले जाए, 2 यमुना एक्सप्रेसवे टोल पर क्षेत्र किसानों के लिए एक लाईन बिना फ़ास्टैक की छोड़ी जाए, 3 जे.पी दुवारा अटटा गुजरान,गुनपुरा,औरगपुर व अन्य गाँवों की लड़कियों के लिए सन 2010 में दनकौर स्कूल जाने के लिए बच्चों के लिए निःशुल्क बस चलाई गयी थी लेकिन अब वह पिछले कई वर्षों से बंद कर दी गई जिसे तुरंत चलाया जाए  4 यमुना एक्सप्रेसवे हाईवे में जिन किसानों की ज़मीन ली गई थी उन किसानों के बच्चों को एक्सप्रेसवे पर रोज़गार सुनिश्चित किया जाए 5 जगनपुर मुरसदपूर गाँव के समीप हाईवे के उतार चढ़ाव को खोला जाए 6यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर सर्विस रोड बनाई जाए 7 ज़ेवर छोटा टोल पर 15 कि.मी दायरे के क्षेत्रीय किसानो को आईडी के आधार पर फ्री  निकाला जाए, 8 एक्सप्रेवे पर गाँवों के पास हाईवे से निचे उतरने के लिए सीडिया बनायी जाए15 दिन में सभी माँगो का निस्तारण नहीं किया तो किसान एकता संघ ज़ेवर टोल प्लाज़ा पर एक विशाल महापचायत के लिए बाध्य होगा ,

इस मौक़े पर ओमवीर प्रधान,जगदीश शर्मा,मितलेश भाटी,कृष्ण शर्मा,सुभाष भाटी,आशु अटटा,अकरम चौधरी,हिमाचल प्रधान,अरुण खटाना,फरमान चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहें,

Show More

Related Articles

Close