[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

सी एच सी लखावटी पर लगाये गये मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 286 रोगियों का परीक्षण किया गया

सी एच सी लखावटी पर लगाये गये मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 286 रोगियों का परीक्षण किया गया, मानसिक रोगी 46 पाये गये

औरंगाबाद:- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में शनिवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

शिविर का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन दुलीचंद सैनी और वर्तमान चेयरमैन अख्तर अली मेवाती ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.अपने संबोधन में अख्तर अली ने शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया अदा करने के साथ आम जनता से शिविर का लाभ उठाने की अपील की.

शिविर में आये रोगियों को जांच कर चिकित्सकों ने आवश्यकता अनुसार परामर्श और निशुल्क दवा वितरित की.

शिविर में चिकित्सकों ने आम जनता को बढती मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक किया तथा तनाव से दूर रहने का आग्रह किया.

शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डा०डी पी सिंह ने कुल 46 मानसिक रोगियों का उपचार किया.

शिविर में कुल 286 मरीज आये जिनमें सामान्य 146, मानसिक 46, रक्तचाप व शुगर 58 मानसिक दिव्यांग 11 तमाखू मरीज 29 पाये गये.सभी को उपचार व परामर्श दिया गया. मानसिक दिव्यांग को प्रमाण पत्र दिये गये. शिविर में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 102 पात्रों को गोल्डन कार्ड दिये गये तथा 102 मरीजों को कोविड टीका भी लगाया गया.

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा० हितेश कुमार, डा० अशोक कुमार, डा० मनोज कुमार, दिनेश कुमार, नरेश तायल त्रिलोक गूजर, सुनील कुमार संतोष, अनामिका, मनवीर कविता, अंशु, सचिन जय कृष्ण, महेश सुरेश अमित नवीन सोलंकी आदि मौजूद रहे.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close