[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्र स्वयं सेवकों ने  आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के छात्र छात्राओं ने लगाये हैं शिविर

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की एन एस एस द्वितीय इकाई ने पूठी नसीराबाद शिविर में छटे दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की गई।प्रशिग गेम प्रतियोगिता आयोजित कीं गई छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन कर मन मोह लिया।गायन और एक्टिंग का शानदार प्रदर्शन किया। द्वितीय सत्र में शहरी और ग्रामीण विषयक ग्रुप डिस्कशन आयोजित किया गया। स्वयं सेवकों ने ग्रामीण और शहरी जीवन पर विचार व्यक्त किए। श्वेता को प्रथम स्थान मिला। बी एस चौधरी ने कृषि तकनीक की जानकारी दी तथा मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों व पोषक तत्वों की जानकारी दी कार्यक्रम अधिकारी सचिन कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

तृतीय इकाई द्वारा मानपुर शिविर में भी लक्ष्य गीत और प्रार्थना सभा से छटे दिन का शुभारंभ किया गया। पंचशील पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम अधिकारी डा आर चंद्रा ने अनुशासन का महत्व बताया ।

स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए जागरूक और प्रेरित किया। स्वयं सेवकों ने अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रण लिया।

द्वितीय सत्र में युवा उदासीनता और भटकाव विषयक व्याख्यान दिए गए तथा इसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कीं गई। बसंत राणा गजानंद सैनी योगेन्द्र कुमार प्रशांत भारद्वाज प्रमोद शुभम का कार्य सराहनीय रहा। राष्टृगान किया गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close