[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ ने धूम-धाम से मनाया देश का 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस

दनकौर :  15 अगस्त को देश की आज़ादी की 77 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर किसान एकता संघ के कैम्प कार्यालय दनकौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.सोरन प्रधान ने तिरंगा फहराकर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ आज़ादी का जश्न मनाया।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे देश की आज़ादी के 76 वर्ष पूर्ण हो गये हैं देश को आज़ाद कराने में अपना पूरा जीवन न्यौछावर करने वाले महान विभूतियों को हम नमन करते हैं। देश का प्रत्येक नागरिक अमन शांति व आपसी भाईचारे के साथ देश की एकता तथा अखंडता को बनाये रखते हुई जीवन जियें यह हमारे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धॉंजलि होगी।

इस मौक़े पर रमेश कसाना,श्रीकृष्ण बैसला,पप्पू प्रधान,अमित अवाना,जगदीश शर्मा,विनीत नागर,विक्रम नागर,अरविंद सैकटरी,सुमित चपरगढ,पप्पे नागर, सेलक भाटी,उमेद एडवोकेट,अजीत नागर,ब्रिजेश नागर,सहदेव भाटी,कमल यादव,मास्टर इन्द्रपाल,अजब सिंह,मेहरबान खान,जीतन नागर,हरेन्द्र कसाना,जयप्रकाश नागर,अमित नागर,आशु खान,नीरज कसाना,हेमराज बीडीसी,ललित नागर,बिजेन्द्र सालारपुर,अकरम खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close