[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एन पी एस में जन्माष्टमी महोत्सव में बाल लीलाओं की मची धूम

सुदामा लीला से बच्चों को सच्ची मित्रता निभाने की मिली सीख

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) एन पी एस में गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल मैनेजर प्रिया अग्रवाल ने दीप  प्रज्ज्वलित करके किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किए।

विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं ने नृत्य संगीत गायन वादन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

स्कूली बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महारास, कृष्ण सुदामा मिलन कृष्ण को नंद जी द्वारा कारागार से निकालकर गोकुल पहुंचाना माखन चोरी, कालिया मर्दन जैसे वृतांत लघु नाटिका में चित्रित किए गए।

कृष्ण सुदामा मिलन को सभी बच्चों अभिभावकों शिक्षकों ने मुक्त कंठ से सराहा।

प्रधानाचार्य शरद कुमार ने बच्चों को कृष्ण सुदामा मित्रता वृतांत सुनाया और सच्ची मित्रता निभाने की सीख दी।

संजू शर्मा, नेहा गोयल शिवानी भारद्वाज कविता शर्मा रश्मि शर्मा निकिता सारिका शिल्पी गोयल ललिता माधव करिश्मा गौर, सविता शर्मा अंजू गुप्ता साक्षी अग्रवाल ज्योति आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close