[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीयजानकारीराष्ट्रीय

कोरोना टेस्ट के मामले में फिसड्डी है भारत, जानें बाकी देश प्रति 10 लाख आबादी पर कितने टेस्ट कर रहे हैं?

प्रति 10 लाख आबादी पर भारत केवल एक हजार 671 टेस्ट कर रहा है. जबकि स्पेन सबसे ज्यादा 64 हजार 977 टेस्ट कर रहा है.

नई दिल्लीभारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. पिछले कई दिनों से देश में तेजी से मामले बढ़े हैं. किसी भी देश को अगर कोरोना वायरस से मुक्ति पानी है तो उसे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने होंगे, क्योंकि जितनी जल्दी मामले सामने आएंगे उतनी ही जल्दी इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन भारत कोरोना टेस्ट कराने के मामले में बाकी देशों के मुकाबले फिसड्डी है.

स्पेन सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है

भारत में लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की मांग उठती रही है. भारत की जनसंख्या करीब 135 करोड़ है. इस हिसाब से प्रति 10 लाख आबादी पर भारत केवल एक हजार 671 टेस्ट कर रहा है. जबकि स्पेन सबसे ज्यादा 64 हजार 977 टेस्ट कर रहा है. यानी स्पेन के मुकाबले भारत की संख्या बेहद कम है.

जानें बाकी देश प्रति 10 लाख आबादी पर कितने टेस्ट कर रहे हैं?

  1. अमेरिका- 35 हजार 903 टेस्ट कर रहा है
  2. रूस- 48 हजार 977 टेस्ट कर रहा है
  3. स्पेन- 64 हजार 977 टेस्ट कर रहा है
  4. इटली- 49 हजार 692 टेस्ट कर रहा है
  5. ब्रिटेन- 38 हजार 40 टेस्ट कर रहा है
  6. जर्मनी- 37 हजार 584 टेस्ट कर रहा है
  7. फ्रांस- 21 हजार 218 टेस्ट कर रहा है
  8. तुर्की- 19 हजार 293 टेस्ट कर रहा है
  9. ईरान- 8 हजार 367 टेस्ट कर रहा है
  10. ब्राजील- 3 हजार 462 टेस्ट कर रहा है
  11. और भारत- 1 हजार 671 टेस्ट कर रहा है

भारत में आज मामले एक लाख के पार

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4 हजार 970 मामले सामने आए हैं. वहीं 134 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमित मरीज 1 लाख 1139 हो गए हैं. इनमें से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39174 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं.

Show More

Related Articles

Close