[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पंचायत अध्यक्षा की कार्यशैली से दो तिहाई से अधिक सभासद असंतुष्ट

सभासदों का आरोप पंचायत कार्यालय पर पंचायत अध्यक्षा के परिजन हावी, जिलाधिकारी से मिलकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग, मिला आश्वासन

औरंगाबाद( बुलंदशहर) नगर पंचायत फिलहाल अध्यक्ष और सभासदों के बीच रस्साकसी का केंद्र बिंदु बनकर रह गई है। केवल चार साढ़े चार महीने के अंतराल में दो तिहाई से अधिक सभासद पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने जिलाधिकारी के पास पहुंच गए। सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया कि नगर पंचायत औरंगाबाद में ना तो नियमानुसार बोर्ड मीटिंग बुलाई जा रही हैं और ना ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी स्वयं कार्य नहीं कर रही हैं बल्कि उनके स्थान पर उनके पिता अब्दुल्ला कुरैशी और चाचा,भाई, आदि खुलेआम पंचायत कार्यालय को हांक रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं।

  सभासदों का यह भी कहना है कि नगर पंचायत के सात ,आठ , कर्मचारियों को ठेकेदार ने पंचायत अध्यक्षा के परिजनों के कहने पर जबरन काम पर से हटा दिया। जब इस बारे में अधिशासी अधिकारी मणि सैनी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी लेकिन बुद्ववार को उन्होंने कह दिया कि कहीं भी किसी से भी शिकायत करने चले जाओ हमें कोई कार्रवाई नहीं करनी। आप जहां चाहें शिकायत करें। काम से हटाये गये कर्मचारियों अल्तमस रिंकू हरीश अबरार महेंद्र अय्यूब को वापस नहीं लिया जायेगा।

अधिशासी अधिकारी मणि सैनी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने खुद को मीटिंग में व्यस्त बताया। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन पर सभासद हिना, यामीन अल्वी, फिरोज सैफी, बब्लू, संतोष सैनी, महेश लोधी महेंद्र, तबस्सुम,सुन्नक देवी, इखलाक उर्फ सूका,कविश अग्रवाल के हस्ताक्षर हैं,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close