[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ग्राम प्रधान व सेकेट्री मिलकर स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता

शिकायत करने के बाद भी नही बन रहा रास्ता ग्रामीण परेशान

रास्ता न बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया नारा विकास नही तो वोट नही- राजू

बुलंदशहर :पहासू ब्लाक क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ में ग्रामीण कीचड़ व गंदगी भरे रास्ते से निकलने को  मजबूर हैं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे जबकि सरकार स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दे रही उसके बाबजूद भी सेकेट्री ग्राम प्रधान आखिर क्यों विकास नही करा पा रहे यह आम जनता की समझ से परे है,

ग्रामीण राजू ने बताया है कि हमारे गांव में टावर वाले मौहल्ले में रास्ता कीचड़ युक्त बना हुआ है इस रास्ते से पैदल निकलना दूभर हो गया है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सेकेट्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी रास्ता ना बनवाने का आरोप लगाया ग्रामीणों का कहना है कि कई बार तहसील ब्लॉक विधायक व सांसद को भी इस रास्ते को बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है, ग्रामीणों का कहना है कि अब 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले रास्ता बनवाया जाएं ग्रामीणों ने लगाया नारा गांव में विकास नहीं तो वोट नहीं  ग्रामीणों को रास्ते की सुविधा न मिलने से काफी दुखी हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे घरों के सामने भी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जिससे बीमारी पनप रही है एक किसान ने बताया है कि यह गांव का पानी मेरी जमीन में जा रहा है जिससे मैं खेती नहीं कर पा रहा हूं मैंने भी कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है,

इस मौके पर प्रथम सिंह रमेश चंद्र बिन्नामी सिंह जय प्रकाश प्रमोद ओमपाल कमल सिंह सुरेश जितेंद्र विनोद गजेंद्र इंद्रजीत राजू रंजीत ज्ञान सिंह रोहताश सिंह दिनेश मुरली सिंह अमित बंटी बब्बू नंदकिशोर राकेश सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ,

रिपोर्टर नितीन सोनी

Show More

Related Articles

Close