[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
मोबाइल-टेकराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली के अस्पतालों में कितने बेड-वेंटिलेटर खाली? जानिए कोरोना ऐप से कैसे मिलेगी जानकारी

दिल्ली के अस्पतालों में कितने बेड-वेंटिलेटर खाली? जानिए कोरोना ऐप से कैसे मिलेगी जानकारी

  • अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च की दिल्ली कोरोना ऐप
  • अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की मिलेगी जानकारी

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप लॉन्च की गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया, जिससे लोगों को दिल्ली के सभी कोरोना स्पेशल अस्पताल की जानकारी मिल सकेगी. इसका नाम दिल्ली कोरोना दिया गया है.

दिल्ली कोरोना APP के जरिए कोई भी व्यक्ति ये जानकारी ले पाएगा कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति को कोरोना से जुड़ी कुछ दिक्कतें आती हैं, तो वह तुरंत उस अस्पताल में संपर्क कर सकता है. अस्पताल में कोरोना बेड के अलावा ये ऐप वेंटिलेटर की जानकारी भी देगा.

सरकार ने दिल्ली कोरोना ऐप के अलावा इसकी एक वेबसाइट भी लॉन्च की है. https://coronabeds.jantasamvad.org इस पर जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है.

11_060220014358.jpg

कैसे काम करेगा ये ऐप, क्या जानकारी मिलेगी?

इस मोबाइल ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने फोन में डाउनलोड कर सकता है. इसपर दो टैब बने हुए हैं, पहला बेड से जुड़ा और दूसरा वेंटिलेटर से जुड़ा.

22_060220014427.jpg

मौजूदा जानकारी के अनुसार, अभी दिल्ली में कुल कोरोना के 6731 बेड हैं, जिनमें से 2819 भरे हुए हैं और बाकी खाली हैं. ऐसे ही 302 वेंटिलेटर हैं जिनमें से 92 भरे हुए हैं और बाकी खाली हैं.

वेबसाइट और ऐप पर इनके टैब पर क्लिक करके दिल्ली के सभी अस्पतालों की लिस्ट खुल जाएगी. जिसमें कोरोना वायरस के इलाज की सुविधा की गई हैं, वहां पर ही अस्पताल के अनुसार ये जानकारी मिल जाएगी.

33_060220014507.jpg

ऐप के बारे में अन्य जानकारी…

• इस ऐप को सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे अपडेट किया जाएगा.

• 1031 हेल्पलाइन पर भी आपको बेड के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

• फोन करने पर एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जाएगी.

• बेड खाली होने पर अस्पताल मरीज को भर्ती नहीं करता है, तो भी 1031 पर फोन कर शिकायत की जा सकती है.

• फोन करने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात होगी और तुरंत बेड मिलेगा.

Show More

Related Articles

Close