[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कांशीराम आवासीय क्वार्टरों में बेखौफ चलाया जा रहा है जुए, सट्टा, नशे,का अवैध कारोबार

पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है सब कुछ ,पुलिस खामोश ,शासन प्रशासन बेखबर

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मायावती सरकार द्वारा लगभग डेढ़ दशक पूर्व गरीबों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराने की गरज से कांशीराम आवासीय योजना लागू की थी। इस योजना के अंतर्गत जनपद बुलंदशहर मुख्यालय के अलावा कस्बा औरंगाबाद में मौहल्ला हिमायत नगर (सईदगढी) में भी आवास बनाए गए थे। आवासों का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हो पाया था कि तभी सत्ता परिवर्तन हो गया और प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बन गई। सत्ता परिवर्तन हो जाने पर इस आवासीय योजना में लेटलतीफी शुरू हो गई और काफी अंतराल के पश्चात धन आवंटित किए जाने पर अधूरा निर्माण कार्य पूरा हो सका। लेकिन आवंटन से पूर्व ही एक बार फिर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार काविज हो गई।

इस योजना के अंतर्गत बनाए गए सरकारी आवासों का विधिवत आवंटन तो किसी भी पात्र अपात्र व्यक्ति को आज तक भी नहीं हो सका अलबत्ता इतना अवश्य हुआ कि सपा सरकार के समय चहेतों ने, दबंगों ने इन आवासों में जबरन कब्जा कर लिया और ठाठ से रहना शुरू कर दिया। बिना रोक-टोक रह रहे लोगों में से कुछ ने जुए सट्टेबाजी नशे का अवैध कारोबार भी शुरू कर दिया।आलम यह है कि इन सरकारी क्वार्टरों में तमाम असामाजिक तत्वों ने डेरा जमा लिया और हर प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि इन क्वार्टरों में बिजली चोरी धड़ल्ले से हो रही है। क्योंकि अनाधिकृत रूप में रह रहे लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया ही नहीं जा सकता है इसके चलते यहां कटिया कनेक्शन खुलेआम डाले हुए हैं। विद्युत विभाग को सब पता है लेकिन यहां हाथ डालने की जुर्रत किसी ने भी नहीं की। लोग कहते हैं फीलगुड के चलते विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों ने अभयदान दिया हुआ है।

रिपोर्टर -राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close