[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का सीएमओ ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला…… 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों ने जाना इलाज हाल – प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर रहा खास जोर – गिरधारी नगर में सीएमओ डा. केएन तिवारी ने किया शुभारंभ बुलंदशहर, 23 फरवरी 2020, जनपद के 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 10531 से अधिक लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। रविवार को जनपद के 8 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज हुआ, जहां पर मरीजों को निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। शहर के गिरधारी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केएन तिवारी ने पहुंच कर स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। तो ग्रामीण क्षेत्रों के सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र गांव बड़ौता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपर चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव, डिबाई के गांव कसेर कला में अपर चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश गोयल मेले का उद्घाटन कर निरीक्षण किया। मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।

मेले का शुभारंभ करते हुए अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने कहा कि इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बुलंदशहर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केएन तिवारी ने बताया कि रविवार को जनपद 71 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 8 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी जिला कुष्ठरोग अधिकारी डा. पीपी सिंह, डा. मनोज कुमार, डा. बीके श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे। ………….. मेले में मिलीं सुविधाएं

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरणआयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 803 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए। ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद

• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

•दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क

• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण

• नसबंदी के लिए पंजीकरण

• आंखों की निःशुल्क जांच

• क्षय रोग की जांच

• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा

• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श

• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा

• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग

• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श

Show More

Related Articles

Close