[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

सूरजपुर टीकरी शिविर में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया ग्रामीणों को जागरूक

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई द्वारा ग्राम सूरजपुर टीकरी में लगाये गये सात दिवसीय सेवा शिविर में दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने केंद्र व राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों को जानकारी दी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ पंचायत घर पर साफ़ सफाई कर गांव में स्वच्छता रैली निकालकर किया गया। स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत और सरस्वती वंदना की और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। प्रोफेसर एस के गुप्ता ने सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। और उनके लाभ उठाने के तौर तरीके बताए। सुकन्या सृमृद्वि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताई और वृक्षारोपण और वृक्ष संरक्षण पर जोर दिया।
डॉ राजपाल सिंह और डॉ अजय कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के उपायों को समझाया। स्वयं सेवकों ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम अधिकारी डा आर चंद्रा ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close