[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में “गूँज रहा है दुनिया में हिन्दुस्तान का नारा , चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा “नारे के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

दनकौर: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में आज विद्यालय में”स्वतंत्रता दिवस “आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया, सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक राकेश गर्ग व प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा एन०एस०एस० व स्काउट- गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा 50 पौधे लगाएं गए। तत्पश्चात मां सरस्वती व देश के शहीदों के समक्ष दीप जलाकर व माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना बहिन प्रतिज्ञा, छवि, जानवी द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात” रंगीला मारो ढोलना” बहिन राधिका ,राखी के द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंग्रेजी भाषण बहिन गौरी द्वारा व हिंदी भाषण बहिन लवली ने सुंदर प्रस्तुति दी। देश भक्ति से ओतप्रोत कर देने वाले विभिन्न गीत के माध्यम से भैया शेष, लव, सुमित ने सभी का मन मोह लिया जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के वातावरण से ओतप्रोत हो गया। मंच का संचालन बहिन सिमरन व भैया करन ने बहुत कुशलता से किया। मंच संचालन के प्रमुख संजय दीक्षित ने संचालन में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी आने वाले छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रबंधक महोदय राकेश गर्ग ने सभी छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों व विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, अरविंद सिंह, राकेश चौहान,विनोद कुमार सिंह,धर्मवीर सिंह, भास्कर सैनी, सनी चौधरी,रोहित सैनी, गगन कुमार, ओमकार सिंह, राजकुमार वर्मा,गोपाल गोयल, अंजू सिंह, रूबी चौधरी, रंजना शर्मा, रागिनी सिंह, रेनू शर्मा,तथा सभी कर्मचारी भैया उपस्थित रहे,

 

Show More

Related Articles

Close