[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडादनकौर

दनकौर – ईद को लेकर आए योगी के आदेशों की उड़ी धज्जियां, आबादी के बीच अवैध डंपिंग ग्राउंड में मिले मीट के अवशेष

ईद से पहले अधिशासी अधिकारी सीमा राघव ने सफाई को लेकर दिए थे सख्त निर्देश 

दनकौर :टीचर कॉलोनी निवासियों ने डंपिंग ग्राउंड में मीट के अवशेषों को लेकर एक मीटिंग आयोजित कर फोन करके नगर पंचायत अध्यक्ष अजय भाटी व कुछ सभासदों को मीटिंग में शामिल करने के लिए बुला लिया स्थिति जब थोड़ी तनावपूर्ण हो गई जब कॉलोनी के लोगों ने डंपिंग ग्राउंड में मीट के अवशेषों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कुछ सभासदों को बंधक बना लिया ,

इनका आरोप था कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ईद पर बचा हुआ मीट के अवशेषों को बोरियों व कट्टों में भरकर टीचर कॉलोनी के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड में डाल दिया जिससे टीचर कॉलोनी निवासियों का जीना दुर्लभ हो गया है बदबू इस कदर है कि वहां पर किसी आदमी पर रुका नहीं जा रहा है व इस भीषण गर्मी में महामारी फैलने का डर बराबर बना हुआ है स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मीटिंग स्थल पर बुला लिया गया,

अवैध डंपिंग ग्राउंड में पड़े अवशेष

इस घटना की गंभीरता को समझते हुए ग्लोबल न्यूज 24×7 के संपादक ओम प्रकाश गोयल ने नगर पंचायत अध्यक्ष से संपर्क साधने का प्रयास किया पर उनसे बात नहीं हो पाई उसके बाद उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सीमा राघव से बातचीत की जिस पर सीमा राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कर्मचारियों द्वारा कस्बे में सफाई का पूरा ध्यान रखा गया कुछ लोगों ने यह गलत हरकत करते हुए कट्टे व  बोरियों में भरकर डंपिंग ग्राउंड में अंधेरे का लाभ उठाकर डाल दिए थे जैसे ही उनको इसकी सूचना मिली उन्होंने अपने कर्मचारियों द्वारा 2 दिन अवशेषों को उठवा कर कस्बे से बाहर जंगल में गड्ढा खोदकर दवा दिए थे आगे कस्बे में और निगाह रखी जाएगी जिससे कोई ऐसा कार्य ना करें नगर वासियों से भी उन्होंने अपील की है कि यदि उन्हें कोई ऐसी सूचना मिलती है तो वे तुरंत सूचना दें, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Show More

Related Articles

Close