[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए दुकानों के बाहर बनाये गए गोले

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे उत्तर प्रदेश को लाॅकडाउन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अरुणा राय एवं समस्त थानाप्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मेडिकल स्टोर, किराना दुकान आदि के बाहर दूरी बनाकर गोले बनाये गए |
 जिससे सामान खरीदने वाले व्यक्तियों में दूरी बनी रहे और वायरस के फैलने की संक्रमणता से बचे रहे। साथ ही दुकानदारों को बताया गया अपनी दुकान पर भीड़ एकत्रित न होने दे।
जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गंभीरता व परिणाम एवं सावधानियां से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले। अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए।
नोट- थाना कोतवाली नगर प्रभारी अरुणा राय ने आमजनता से अपेक्षा  कि सभी एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन न करें।
संजय गोयल(सह संपादक)
रिपोर्टर
नितिन सोनी (बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close