[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

फिर भरा औरंगाबाद के मेन बाजार में बारिश का पानी

औरंगाबाद:- बुधवार को हुई भारी बारिश से जहां भीषण गर्मी से झुलस रहे आम आदमी को राहत महसूस हुई वहीं दूसरी ओर आज की बारिश पहले की ही भांति मेन बाजार के दुकानदारों पर कहर बनकर टूटी। मेन बाजार में पानी भर गया और दुकानों में अंदर तक घुस गया। दुकानदार बेबस होकर अपनी तबाही का मंजर देख कर परेशान होते रहे।

नगर पंचायत की उदासीनता और लापरवाही के चलते हर बारिश से मेन बाजार में जलभराव होता है। नालों के चोक हो जाने और आधीअधूरी सफाई तथा अवैध कब्जा इस जलभराव का सबब बना हुआ है। बारिश से जल भराव होने पर समस्या के स्थाई समाधान की बजाय फोरी निदान करके जल निकासी की व्यवस्था कराई जाती है स्थाई निदान के अभाव में समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। दुकानदार कहते हैं कि जब तक नालों के उपर हुए अवैध कब्जे नहीं हटवाये जायेंगे तब तक समस्या समाधान संभव नहीं है। नगर पंचायत असरदार लोगों के अवैध कब्जे को हटाना तो दूर ,हाथ लगाने को भी तैयार नहीं है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close