[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (भानू )का प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से मिला

ग्रेटर नोएडा: आज किसान की विभिन्न मांगो को लेकर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर जी एवं संबंधित विभाग विभाग के अधिकारियों से बैठक हुई जिसमें बिंदुवार सभी समस्याओं का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया,

64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार को लेकर कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि जिन गांव की 80 परसेंट रीट वापस हो चुकी है उनको शीघ्र मुआवजा बांट दिया जाएगा बाकी चार-पांच गांव की रिट बाकी है जिनकी रिट वापस होने पर उम्मीद है कि लगभग दिवाली के आसपास बांट दिया जाएगा
3.दनकौर के बाईपास रोड जो खेड़ा देवत से लेकर सिलारपुर अंडर पास तक जाता है पर भी चर्चा हुई जिस पर शीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया
4.जो नई कंपनी अभी यमुना एरिया में लगाई जा रही है उन फैक्ट्रियां और अस्पतालों में स्थानीय किसान के बच्चो को वरीयता के आधार पर 40 परसेंट का कोटा फिक्स किया गया हैं
5. जहां तक गरीब किसान के इलाज की बात है उसको 25 परसेंट रियायत पर किसानों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाएगा
6. प्राधिकरण द्वारा अब किसी पर भी ब्याज की पेलंटी नहीं लगाई जाएगी,
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर,राष्ट्रीय प्रतिनिधि ठाकुर सतवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव जय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना ,प्रदेश सचिव पपल नेताजी, प्रदेश सचिव अशोक रोनीजा, जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज वशिष्ठ ,जिला उपाध्यक्ष सतीश कसाना, मंडल सचिव गौरव ठाकुर, प्रदेश सचिव राजीव नागर कपिल भाटी, लोकेश कसाना मुख्य रूप से उपास्थि रहे,

Show More

Related Articles

Close