[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद विद्यावती कान्वेंट स्कूल ने प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए आज नव निर्माण हेतु भूमि पूजन का किया आयोजन

दनकौर : कस्बा दनकौर में स्थित श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद विद्यावती कान्वेंट स्कूल ने प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए एक और कदम बढ़ाते हुए विद्यालय परिसर में नई बिल्डिंग के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर आधारशिला रखी , श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद विद्यावती कान्वेंट स्कूल दनकौर में स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण के लिए श्री राम अवतार गोयल चेयरमैन रमेश चंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया,

विद्यालय के संचालक राकेश कुमार गर्ग ने बताया कि इस बिल्डिंग का निर्माण श्री रमेश चंद विद्यावती (तमाकू वाले )चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है इसमें सर्वप्रथम तल पर 8 कमरों का निर्माण किया जाएगा और बाद में आवश्यकतानुसार द्वितीय तल पर कमरे व ऑडिटोरियम का निर्माण होगा,

शशि गर्ग (चार्टर्ड एकाउंटेंट) ने कहा कि श्री रमेश चंद्र विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली काफी समय से जनहित में क्षेत्र की जनता व युवाओं के उत्थान हेतु कार्य करती रही है उसी कड़ी में संस्था द्वारा एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना की गई थी जो धीरे-धीरे प्रगति के पथ पर है और आज सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इंटर तक की उच्च स्तर की शिक्षा देने में सफल है जिसका क्षेत्र के बच्चे भरपूर लाभ उठा रहे हैं,

इस मौके पर गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, अनिल सिंघल ,राज कुमार गोयल (राजू) संजीव मांगलिक, अशोक गोयल, प्रेमचंद गोयल ,प्रदीप गर्ग, शशि गर्ग (चार्टर्ड एकाउंटेंट )जनरल सेक्रेटरी श्री रमेश चंद विद्यावती, चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली, मुकुल बंसल, अनुपम गोयल, सुशील मांगलिक ,मैनेजमेंट के सभी सदस्य, स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गार्गी घोष, स्कूल के सभी अध्यापक / अध्यापिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ,

मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल

Show More

Related Articles

Close