[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

एस डी पी जी महाविद्यालय में भव्यता के साथ आयोजित हुआ पुरातन छात्र मिलन समारोह 2024

दनकौर:आज रविवार को दनकौर के प्रतिष्ठित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में पुरातन छात्र मिलन समारोह 2024 अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायो-कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा संकाय, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 के विभिन्न सत्रों में उत्तीर्ण एवं वर्तमान समय में देश-दुनिया के विभिन्न संगठनों में कार्यरत एवं शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत्, पुरातन छात्र/छात्राओं ने अपनी स्वर्णिम स्मृतियों को अपने उद्बोधन के माध्यम से वर्णित किया। पुरातन छात्र/छात्राओं- मोहित चौधरी, गौरव नागर, अमित नागर, योगेश नागर, प्रीति पतंजलि, बिजेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, मानसी दक्ष, भावना शर्मा, काजल शर्मा, कपिल गौड़, मनोज नागर, दीपांशु नागर, दीपा गर्ग, मीला नागर, रितु कौशिक, रूबी नागर, शिवम, आजिद, रितु, आशा, मनीष, राजेन्द्र, विनीत, ने अपने-अपने विचार एवं अनुभव साझा किये ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष  राकेश कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष  मोहित कुमार गर्ग, सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, उपसचिव  संजीव कुमार गुप्ता, सदस्यगण सुशील कुमार मांगलिक,  पंकज गर्ग,  राजकुमार गोयल,  मुकुल बंसल ने सभी छात्र/छात्राओं का परम्परागत विधि से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल जी ने कहा कि महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले सभी पुरातन छात्र/छात्रायें महाविद्यालय की आन-बान-शान है तथा पुरातन छात्र/छात्राओं से आग्रह किया कि वह जहाँ जिस पद पर रहें महाविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अपने विचारों से अवगत कराते रहें। क्योंकि यह महाविद्यालय की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है साथ ही सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल जी ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने पुरातन छात्र मिलन समारोह में पधारे सभी विद्यार्थियों से महाविद्यालय के विकास हेतु सार्थक प्रयास करने का आग्रह किया।

इसी  श्रृंखला  में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 शिखा रानी ने कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहें पुरातन छात्र/छात्राओं को इस संस्था में उनके द्वारा बिताये गये समय और प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि ‘‘इस संसार में हर चीज का बदलना तय है, बस प्रतीक्षा कीजिए और प्रयत्नशील रहिये,

इस अवसर पर पुरातन छात्र समिति के प्रभारी  अमित नागर एवं  करन नागर  ने सभी विद्यार्थियों के सराहनीय योगदान को रेखांकित करते हुये उनके प्रयासों की प्रशंसा की। मंच का संचालन महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकायों-कला, विज्ञान, वाणिज्य, बी.एड. एवं बी.बी.ए./बी.सी.ए. के विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह,  अमित नागर, डॉ0 प्रीति रानी सेन, डॉ0 रश्मि जहाँ एवं श्रीमती शशी डहेलिया, तथा प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं में श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 कोकिल,  इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, श्रीमती प्रीति सिंघल,  प्रीति शर्मा,  सुनील कुमार, कु0 काजोल अरोरा, डॉ0 रेशा,  महींपाल सिंह,  योगेश नागर,  विक्रम सैनी, श्रीमती हनी शर्मा, श्रीमती सोनाली बाल्यान, श्रीमती प्रीति पतंजलि, श्रीमती मोनिका शर्मा,  दिग्विजय सिंह तथा कार्यालय स्टॉफ में  अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा,  बिजेन्द्र सिंह,  अंकित नागर,  विनीत कुमार, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में  मनोज कुमार,  ज्ञान प्रकाश, बिल्लू सिंह,  रनवीर सिंह,  मीनू सिंह,  मोती कुमार,  धनेश कुमार,  विनोद कुमार,  अशोक कुमार, श्रीमती रानी,  जगदीश कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा एवं सभी का सहयोग सराहनीय रहा,

रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक( ग्लोबल न्यूज 24 ×7)

Show More

Related Articles

Close