[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत 2 बदमाशों को घायलावस्था एवं दो बदमाशों को कांबिंग कर अवैध असलाह मय कारतूस एवं चोरी की स्कार्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।

बुलंदशहर बीती रात अपराधियों की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों की घेराबंदी करने पर उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश रोहित व निसार घायल हो गए तथा दो बदमाश इमामुदीन व सुरेन्द्र स्कार्पियो गाड़ी सहित दौराने काँम्बिंग पकड़ लिए गये। अभियुक्तगण गाजियाबाद व नोएड़ा के विभिन्न स्थानों से राहगीरों को सवारी के रूप में बैठाकर उनके साथ सुनसान रास्तों पर लूटपाट/छिनैती आदि घटनाएं करते है। अभियुक्तों द्वारा दर्जनों व्यक्तियों के साथ लूटपाट की घटनाएं करने की बात स्वीकार की गई। बरामद  स्कार्पियों गाड़ी को हरियाणा से चोरी करना बताया। अभियुक्त रोहित के विरूद्ध 7, निसार के विरूद्ध 4, इमामुदीन के विरूद्ध 3 व सुरेन्द्र के विरूद्ध 4 अभियोग प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस  ने 1 स्कार्पियो गाड़ी, 3 अवैध तमंचे मय 6 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस बरामद की हैं।

रिपोर्ट

नितिन सोनी( बुलन्दशहर )

Show More

Related Articles

Close