[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
राष्ट्रीय

अगर आपने इन स्कीम्स सुकन्या, पीपीएफ़, एनएससी में पैसा लगा रखा है तो जरूर पढे

अगर आपने इन स्कीम्स सुकन्या, पीपीएफ़, एनएससी में पैसा लगा रखा है तो जरूर पढे

नई दिल्ली. अगर आपने पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड , सुकन्या समृद्धि , एनएससी (NSC), एफडी और आरडी अकाउंट (RD) खुलवाया है तो आपके लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि RBI ने सरकार को सुझाव दिया है कि अगर छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों  में कटौती कर दी जाए तो बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करने की राह खुल सकती है. छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को वित्त मंत्रालय तय करता है. आपको बता दें कि जून 2019 में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक कम की गई हैं.

मौजूदा समय में छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) पर कितना मिल रहा है ब्याज-  

(1) पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund (PPF interest Rate) : 7.90%

(2) सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme Interest Rate) : 8.4%

(3) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme Interest Rate): 8.6%

(4) राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate (NSC) Interest Rate) : 7.9%

(5) किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra (KVP) Interest Rate) : 7.6%

(6) पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट 5 साल के लिए (Post office time postie 5-years) Interest Rate) : 7.7%

अब क्या होगा- अंग्रेजी के अखबार की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई एमपीसी की बैठक के बाद RBI ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को घटाने संबंधी सुझाव दिया है. आपको बता दें कि हर तीन महीने पर छोटी बचत योजनाओं की नई दरें लागू की जाती हैं. लेकिन जुलाई के बाद इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पिछली तिमाही के दौरान सरकारी बांड्स पर हुए मुनाफे के आधार पर दिया जाता है. पिछली दो तिमाहियों में सरकारी बांड्स पर प्राप्त ब्याज में कमी आई है.
Show More

Related Articles

Close