[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

वैश्य समाज को अपने बच्चों को राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय रुप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा – कैप्टन विकास गुप्ता

वैश्य समाज को अपने बच्चों को राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय रुप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा - कैप्टन विकास गुप्ता

दनकौर : वैश्य समाज को अपने बच्चों को राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय रुप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा यह शब्द कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता ने अपने संबोधन में कहे |

बिहारी लाल इंटर कॉलेज में वैश्य चिंतन बैठक हुई,जिसमें मुख्य अतिथि श्री कैप्टन विकास गुप्ता जी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशेष आमंत्रित थे, उनके ओजस्वी विचारों को समस्त वैश्य समाज के लोगों ने सुना उन्होंने समस्त वैसे समाज को इकट्ठा होने के लिए एकजुट होने के लिए उद्बोधन दिया आयोजक समस्त वैश्य समाज ने उनका और उनके साथ आए हुए उनके सभी नेता गणों का भी हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया

इस मौके पर श्री संदीप गर्ग , श्री कमल गोयल ,श्री कुशाग्र गोयल ,श्री मनीष सिंघल भट्टे वाले, श्री आलोक गोयल ,श्री मोनू सिंघल , श्री रजनीकांत अग्रवाल ,श्री राकेश गर्ग पंप वाले, श्री विमल गोयल लाट वाले, श्री मल्लू मल गर्ग ,श्री अशोक गोयल ,श्री संदीप जैन जी श्री सिंटू चौधरी , श्री पुनीत गोयल , बस अड्डा श्री सचिन गर्ग , श्री हिमांशु मित्तल , श्री गोविंद मित्तल , श्री सचिन गोयल , बिलासपुर ,श्री विकास गोयल बिलासपुर, श्री अंकित गोयल पिलखुआ आदि समस्त दनकौर के वैश्य समाज की उपस्थिति रही

Show More

Related Articles

Close